September 28, 2023

चेहरे का कालापन हटाने के उपाय, कालापन दूर करने के 16 उपाय.

चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के उपाय

चेहरे का कालापन हटाने के उपाय
चेहरे का कालापन हटाने के उपाय

क्या आप भी चेहरे का कालापन हटाने के उपाय के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको चेहरे का कालापन हटाने के 16 ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग करके आप अपने चेहरे के कालेपन को दूर कर सकेंगे और आज जो भी उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं यह सभी घरेलू उपाय हैं जिसे काफी कम खर्च में आप अपने घर में ही करके अपने चेहरे के कालेपन को दूर कर सकते हैं।

क्या आप जानते हैं कि हमारे चेहरे का रंग हमारे मेलानिन पर निर्भर करता है, मेलानिन वो स्किन सेल्स होती है जिससे हमारे स्किन में मौजूद सेल्स द्वारा बनाया जाता है। चेहरे में कालापन आने के कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे कि कई बार हम अधिक दूध या प्रदूषण के संपर्क में रहते हैं जिस वजह से हमारे चेहरे पर कालापन आने लगता है। बाजार में कई सारे ऐसे क्रीम उपलब्ध हैं जिनका उपयोग करके आप अपने चेहरे के कालेपन को दूर कर सकते हैं पर यह क्रीम काफी महंगे होते हैं जिनका उपयोग करना हर किसी के बस में नहीं होता हैं, ऐसी परिस्थिति में हमें हमेशा घरेलू उपायों को उपयोग करके कालेपन की समस्या को जड़ से समाप्त करना चाहिए।

हमारे चेहरे का कालापन हटाने के लिए घरेलू उपाय सबसे ज्यादा कारगर होते हैं, क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट का खतरा भी नहीं होता है और काफी कम खर्च में ही इन उपायों को घर में किया जा सकता है।

चेहरे का कालापन हटाने के उपाय

चेहरे का कालापन हटाने के उपाय
चेहरे का कालापन हटाने के उपाय

बेसन और अखरोट का घरेलू फेस पैक चेहरे का कालापन हटाने के लिए सबसे लाभकारी उपाय है, दुनिया भर के स्किन एक्सपर्ट भी मानते हैं कि बेसन और अखरोट से चेहरे का कालापन कुछ ही दिनों में दूर हो जाता है और चेहरा सुंदर और गोरा दिखने लगता है।

इस फेस पैक को बनाना बहुत आसान है, इसे बनाने के लिए बाजार से थोड़ी मात्रा में अखरोट लाकर उन्हें दरदरा पीस लें और उसके बाद एक कटोरी में दो चम्मच बेसन लें और उसमें थोड़ी मात्रा में गुलाब जल डालकर एक चम्मच अखरोट के पाउडर को मिलाएं। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन में अच्छी तरह से लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें और उसके बाद इस फेस पैक को 10 से 15 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें. जब आपका फेस पैक चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से सूख जाए तो इसे हल्के गर्म पानी से धो लें और उसके बाद किसी अच्छी मॉइस्चराइजिंग क्रीम का उपयोग करें। एक बात का विशेष ध्यान रखें कि फेस पैक को धोने के लिए साबुन का उपयोग ना करें सिर्फ हल्के गर्म पानी का ही उपयोग करें।

अच्छे परिणाम और चेहरे का कालापन हटाने के लिए इस उपाय को हफ्ते में तीन बार जरूर करें।

गुलाब जल और एलोवेरा के उपयोग से दूर करें चेहरे का कालापन

गुलाब जल और एलोवेरा के उपयोग से दूर करें चेहरे का कालापन

आपने कई बार सुना और पढ़ा होगा कि एलोवेरा जल के उपयोग से हमारे चेहरे की खूबसूरती में निखार आता है, पर क्या आप जानते हैं कि अगर आप एलोवेरा जेल का उपयोग गुलाब जल के साथ करते हैं तो इसके दोगुने प्रणाम हो जाते हैं और आपके चेहरे का कालापन हटाने का यह सबसे सरल और सफल उपाय है।

चेहरे का कालापन हटाने के इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले किसी अच्छी कंपनी का एलोवेरा जेल थोड़ी मात्रा में एक कटोरी में ले ले और उसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं. अब इस लेप को अच्छी तरह मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और अगर आप चाहे तो इस लेप को अपनी गर्दन पर भी लगा सकते हैं। गुलाब जल और एलोवेरा के इस मिश्रण को चेहरे पर कम से कम 20 से 25 मिनट तक के लिए सूखने दें।

जब आपके चेहरे पर यह मिश्रण अच्छी तरह से सूख जाए तब इसे ठंडे पानी से धो लें और उसके बाद किसी अच्छी मॉइस्चराइजिंग या अपनी मनपसंद क्रीम को लगाएं. इस उपाय के बेहतर परिणाम पाने के लिए इसे हफ्ते में दो बार रात को सोने से पहले जरूर करें।

दूध की मलाई का उपयोग करें

दूध की मलाई का उपयोग करें

चेहरे का कालापन हटाने के लिए दूध की मलाई भी काफी कारगर होती है। दूध की मलाई से आपके चेहरे का मेलेनिन्न सामान्य होता है जिससे आपके चेहरे का कालापन दूर होता है और चेहरे पर निखार आती है।

इस उपाय को घर में करना काफी सरल है सबसे पहले थोड़ी मात्रा में मलाई अपने हाथों में ले और इस मलाई को धीरे-धीरे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और इसे कुछ देर तक के लिए सूखने के लिए छोड़ दें. जब दूध की मलाई आपके चेहरे पर अच्छी तरह से सूख जाए तब थोड़ी मात्रा में बेसन में पानी मिलाकर उसका लेप बनाएं और उसे अपने चेहरे को अच्छी तरीके से धो ले. दूध की मलाई ना केवल आपके चेहरे के कालेपन को दूर करेगी बल्कि आपके चेहरे की नमी को भी बरकरार रखेगी।

इस उपाय को आप रोज भी कर सकते हैं।

चेहरे का कालापन हटाने के लिए खीरे का उपाय

चेहरे का कालापन हटाने के लिए खीरे का उपाय

दुनिया भर के स्किन एक्सपर्ट इस बात की सलाह देते हैं कि चेहरे का कालापन हटाने के लिए खीरे का उपाय सबसे कारगर होता है और इसके नियमित उपयोग से आपका चेहरे का कालापन जड़ से समाप्त हो जाता है।

चेहरे का कालापन दूर करने के लिए खीरे का यह लेप बनाना काफी आसान है, इसे बनाने के लिए सबसे पहले खीरे के छिलके अच्छी तरीके से छिल ले उसके बाद इसे बीच से काटे और इसके बीज भी अच्छी तरीके से साफ कर ले, उसके बाद खीरे को किसी मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से पीसकर इसका एक पेस्ट बना लें. अब दो चम्मच खीरे के इस पेस्ट में एक चम्मच दही मिलाएं और उसके बाद इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाकर कुछ देर मसाज करें और उसके बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें. 10 से 15 मिनट बाद जब यह पेस्ट आपके चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से सूख जाए तब इसे किसी ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लें।

अगर आप इस उपाय को हफ्ते में दो बार भी करते हैं तो आपके चेहरे का कालापन 1 से 2 महीने में पूरी तरीके से गायब हो जाएगा।

कच्ची हल्दी और बेसन का उपयोग करें

कच्ची हल्दी और बेसन का उपयोग करें

चेहरे का कालापन हटाने के लिए कच्ची हल्दी और बेसन का यह उपाय भी काफी मददगार होता है, जैसा कि हम सब जानते हैं कि कच्ची हल्दी में कई सारी औषधीय गुण होते हैं और कच्ची हल्दी में काफी अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो हमारे चेहरे के मैल और कालेपन को दूर करने में काफी अहम भूमिका निभाते हैं।

आजकल बाजार में कच्ची हल्दी का पाउडर आप को बड़े ही आसानी से उपलब्ध हो जाएगा और इस घरेलू लेप को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में आधा छोटा चम्मच कच्ची हल्दी का पाउडर लें और 2 बड़े चम्मच बेसन के ले, उसके बाद इसमें गुलाब जल या फिर साधारण जल मिलाकर अच्छे से मिलाएं और इसका एक पेस्ट तैयार करें, अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं और इसे सूखने के लिए छोड़ दें.

जब यह मिश्रण आपके चेहरे पर अच्छी तरह से सूख जाए तब इसे हल्के गर्म पानी से धो लें।

कालापन हटाने के लिए दही और बेसन का उपयोग करें

कालापन हटाने के लिए दही और बेसन का उपयोग करें

चेहरे का कालापन दूर करके चेहरे में निखार लाने के लिए दही और बेसन का उपयोग प्राचीन समय से किया जा रहा है, दुनिया भर के स्किन एक्सपर्ट भी सलाह देते हैं कि चेहरे पर दही और बेसन के नियमित उपयोग से चेहरे में काफी निखार आता है और चेहरा साफ सुथरा और गोरा दिखने लगता है।

अगर आप चेहरे के कालेपन से अधिक परेशान हैं तो हमारी सलाह होगी कि इस उपाय को कम से कम 1 महीने तक रोज करें और इसे करने के लिए तीन से चार चम्मच दही में एक चम्मच बेसन के मिलाएं और थोड़ी मात्रा में पानी मिलाकर इसका लेप तैयार करें और इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं.

इस लेप को लगाने के बाद इसे कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें और उसके बाद ताजे ठंडे पानी से अपना चेहरा अच्छी तरह से धो लें। चेहरे का कालापन हटाने के लिए यह सबसे उम्दा घरेलू उपाय है।

चेहरे का कालापन हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करें

चेहरे का कालापन हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करें

चेहरे का कालापन हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग भी एक रामबाण उपाय है, मुल्तानी मिट्टी से हमारे चेहरे में निखार तो आता ही है साथ ही मुल्तानी मिट्टी एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है जिस के उपयोग से हमारे चेहरे के डेड सेल्स दूर होते हैं जिससे हमारे चेहरे का कालापन भी कम होता है और चेहरे में निखार आता है।

आजकल बाजार में मुल्तानी मिट्टी काफी आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं और अगर आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी का लेप घर में बनाना काफी आसान होता है इसे बनाने के लिए 2 छोटे चम्मच मुल्तानी मिट्टी एक कटोरी में लें और उसमें एक चम्मच गुलाब जल या दही का मिलाएं और उसके बाद इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाकर 5 से 10 मिनट के लिए किसी ठंडी जगह पर छोड़ दें और उसके बाद इस मुल्तानी मिट्टी के लिए को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह कैसे लगाएं और इसे सूखने के लिए छोड़ दो.

जब आपका मुल्तानी मिट्टी अच्छे से सूख जाए तब इसे हल्के ठंडे पानी से धो लें और उसके बाद अपनी मनपसंद क्रीम का उपयोग अपने चेहरे पर करें।

दूध पाउडर से दूर करें चेहरे का कालापन

दूध पाउडर से दूर करें चेहरे का कालापन

क्या आप जानते हैं कि दूध पाउडर का उपयोग करके भी आप अपने चेहरे और आंखों के नीचे का कालापन दूर कर सकते हैं, जी हां दूध पाउडर भी काफी उपयोगी होता है चेहरे में निखार लाने के लिए और इसका उपयोग करना भी काफी सरल है.

इसको उपयोग करने के लिए थोड़ी मात्रा मैं दूध पाउडर ले और उसमें एक के दो चम्मच पानी के मिलाएं और अच्छी तरह से इसे मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और जब यह पेस्ट अच्छे से सूख जाए तब हल्के गर्म पानी से अपने चेहरे को धो लें. इस उपाय को हफ्ते में तीन से चार बार जरूर करें और कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि आपके चेहरे का कालापन कम होने लगा है और चेहरे में चमक भी आने लगी है।

टमाटर और शक्कर से दूर करें चेहरे का कालापन

टमाटर और शक्कर से दूर करें

अगर आप अपने चेहरे के कालेपन से काफी अधिक परेशान है तो आपको इस उपाय को जरूर आजमाना चाहिए. इस उपाय से आपका चेहरे का मेलेनिन भी सामान्य अवस्था में रहेगा और साथ ही आपके चेहरे का कालापन पूरी तरीके से समाप्त हो जाएगा.

इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले एक ताज़े टमाटर को मिक्सी में डालकर बीज सहित पीस लें और उसके बाद इस पेस्ट को एक कटोरे में निकालें और इसमें 2 बड़े चम्मच शक्कर के मिलाएं. अब इस पेस्ट को अपने उंगलियों पर लेकर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाए और धीरे-धीरे मसाज करते हुए 10 से 15 मिनट के लिए इसे सूखने के लिए छोड़ दें और जब यह टमाटर का पेस्ट आपके चेहरे पर पूरी तरीके से सूख जाए तब इसे ठंडे या शुद्ध पानी से धो लें. अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए इस उपाय को हफ्ते में दो से तीन बार जरूर करें।

चेहरे का कालापन हटाने के लिए शहद का उपाय

चेहरे का कालापन हटाने के लिए शहद का उपाय

अगर आप अपने चेहरे के कालेपन से परेशान हैं तो आपको शहद का इस्तेमाल करना चाहिए, शहद के इस्तेमाल से ना केवल आपके चेहरे का कालापन दूर होगा बल्कि आपके चेहरे की नमी भी बरकरार रहेगी.

इस उपाय को करने के लिए अगर आप चाहे तो अच्छी क्वालिटी का शहद अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और जब शहद के चेहरे पर अच्छे से सूख जाए तो उसे ठंडे पानी से धो लें और अगर आप चाहें तो एक चम्मच शहद में दो से तीन चम्मच दही के मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें, जब आपका चेहरा अच्छे से सूख जाए तो इसे किसी अच्छे आयुर्वेदिक साबुन या शुद्ध पानी से धो लें. लगातार 1 से 2 महीने तक अगर आप इस उपाय को करते हैं तो आपका चेहरे का कालापन पूरी तरीके से दूर हो जाएगा।

केसर से दूर करें चेहरे का कालापन

केसर से दूर करें चेहरे का कालापन

आप में से कई लोग इस बात को जानते होंगे कि केसर हमारे चेहरे के लिए काफी लाभदायक होता है. केसर के नियमित उपयोग से हमारे चेहरे में निखार आता है और साथी हमारे चेहरे का कालापन भी दूर होता है.

केसर का उपयोग आप दो तरीके से कर सकते हैं अगर आप चाहे तो केसर की कुछ पंक्तियां दूध में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर इसे एक फेस मास्क की तरह उपयोग कर सकते हैं और अगर आप चाहे तो केसरी कुछ पंखुड़ियां दही में मिलाकर फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाकर इसे उपयोग कर सकते हैं. केसर का उपयोग अगर आप 1 से 2 महीने तक लगातार करते हैं तो यकीन मानिए चेहरे का कालापन जड़ से समाप्त हो जाएगा।

चेहरे का कालापन हटाने के लिए सबसे सरल उपाय

सबसे सरल उपाय

अगर आप चेहरे का कालापन हटाने के लिए सबसे सरल उपाय जानना चाहते हैं तो आपको बादाम तेल का प्रयोग करना चाहिए. बादाम तेल में काफी अधिक मात्रा में विटामिन इ होता है जो हमारे चेहरे का कालापन दूर करने में मददगार साबित होता है और इसे करना भी काफी सरल है.

रोज रात को सोने से पहले अपना चेहरा अच्छी तरह से धो लें और हो सके तो चेहरे को बेसन से धोने उसके बाद 10 से 15 बूंद बादाम तेल के लेकर अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं और रात भर इसे रहने दे. अगले दिन सुबह अपने चेहरे को किसी आयुर्वेदिक साबुन या बेसन की मदद से धो लें. यकीन मानिए अगर इस उपाय को आप लगातार 1 से 2 महीने करते हैं तो आपके चेहरे का कालापन पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा और आप के चेहरे में निखार और चमक भी आएगी।

निष्कर्ष और सलाह

मुझे पूरी उम्मीद है कि चेहरे का कालापन हटाने के उपाय जो हमने आपके साथ आज शेयर किए हैं उसे आप जरूर उपयोग करेंगे और इसके लाभ लेंगे. आज जो भी हो उपाय हमने आपके साथ शेयर किए हैं यह सभी नेचुरल और घरेलू उपाय हैं जिनके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है पर फिर भी किसी भी उपाय या लेप को चेहरे में लगाने से पहले उसका पैच टेस्ट जरूर करें यानी उस लेप को अपने हाथों में लगाकर कुछ देर छोड़ें और देखें कि आपको किसी प्रकार की कोई एलर्जी तो नहीं है।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल चेहरे का कालापन हटाने के उपाय पसंद आया हो तो मैं आप सब से रिक्वेस्ट करूंगा कि इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले ताकि वह भी इन उपायों का फायदा ले सके और अगर आज के हमारे इस आर्टिकल को लेकर आपके कोई सुझाव या सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके हम से अपने सुझाव या सवाल शेयर कर सकते हैं और हम पूरी कोशिश करेंगे कि अपने हर पाठकों के सुझाव और सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करें।

धन्यवाद

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
चेहरे का कालापन कैसे हटाए?

चेहरे का कालापन कैसे हटाए – चेहरे का कालापन हटाने के लिए दही और शहद को सबसे लाभकारी माना गया है क्योंकि शहद में कई सारे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो हमारे चेहरे के कालेपन को दूर करते हैं और चेहरे में नमी को बरकरार रखते हैं. रोज रात को सोने से पहले दही और शहद को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के बाद जब वह सूख जाए तब इसे धो लें. इस उपाय को हफ्ते में दो से तीन बार जरूर करें।

चेहरे का सांवलापन कैसे दूर करें?

चेहरे का सांवलापन दूर करने के लिए हमेशा प्राकृतिक वस्तुओं का उपयोग करना उचित माना गया है जैसे की दही, कच्ची हल्दी, बेसन, मुल्तानी मिट्टी, टमाटर, शहद, बादाम का तेल इनमें से किसी भी एक प्राकृतिक वस्तुओं का अगर आप रोज उपयोग करते हैं तो आपके चेहरे का सांवलापन या कालापन पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा।

चेहरा काला पड़ जाए तो क्या करना चाहिए?

अगर आपका चेहरा अधिक रूप से काला पड़ गया है तो आपको नींबू और शहद के मिश्रण को चेहरे पर लगाना चाहिए और जब यह मिश्रण आपके चेहरे पर अच्छे से सूख जाए तब इसे ठंडे पानी से धो लेना चाहिए। इस उपाय को हफ्ते में दो से तीन बार करने से आपके चेहरे का कालापन दूर हो जाएगा।

चेहरे की मैल कैसे निकालें?

हमें रोजाना अपने चेहरे की मैल निकालना जरूरी है वरना यह मैल हमारे चेहरे पर जम जाएगा जिस वजह से हमारे स्किन सेल्स डेड हो जाएंगे और हमारा चेहरा रूखा और बेजान दिखने लगेगा. चेहरे की मैल साफ करने के लिए सबसे अच्छा उपाय है बेसन. बेसन से चेहरे को धोने से चेहरे की मैल पूरी तरह से साफ हो जाती है और हमारा चेहरा साफ सुथरा और सुंदर दिखने लगता है।

चेहरे का रंग काला क्यों पड़ता है?

हमारे चेहरे का काला पड़ने का मुख्य कारण होता है सूरज की रोशनी और प्रदूषण जो हमारे चेहरे के मेलेनिन के उत्पादन को कम करती है जिससे हमारी त्वचा रूखी बेजान और काली पड़ने लगती है. अपने चेहरे को कालेपन से बचाने के लिए धूप और प्रदूषण से बचें और जितना हो सके प्राकृतिक वस्तुओं का उपयोग चेहरे पर करें।

बालों को जल्दी लम्बा करने के उपाय, 18 घरेलू उपाय

तुरंत मोटा होने के उपाय वजन बढ़ने और मज़बूत शरीर के लिए 12 देसी उपाय

हीचकी रोकने के उपाय 16 घरेलू उपाय जिनसे मिले हीचकी से मुक्ति

पिंपल के दाग हटाने के उपाय, 14 सरल और असरदार उपाय

नये बाल उगाने के उपाय, 15 घरेलू उपाय जिनसे सिर्फ 1 महीने में उगे नये बाल

पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय, 15 देसी और घरेलु नुस्खे

रूसी को जड़ से खत्म करने के उपाय, 15 देसी घरेलु नुस्खे और उपाय

गठिया को जड़ से खत्म करने के उपाय, गठिया से पाए जीवन भर के लिए मुक्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *